Galliyan Teri Galliyan song lyrics in Hindi from movie Ek Villain sung by Ankit Tiwari featuring Sidharth Malhotra and Shraddha Kapoor.
Song Title: Galliyan Lyrics
Movie: Ek Villain
Singer: Ankit Tiwari
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Ankit Tiwari
Star Cast: Sidharth Malhotra, Ritesh Deshmukh, Shraddha Kapoor
TERI GALLIYAN HINDI LYRICS
ओ यहीं डूबे दिन मेरे
यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मारना और जीना
यहीं मंदिर और मदीना x2
यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मारना और जीना
यहीं मंदिर और मदीना x2
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां
तू मेरी नींदों में सोता है
तू मेरे अश्क़ों में रोता है
सरगोशी सी है ख्यालों में
तू ना हो, फिर भी तू होता है
है सिला तू मेरे दर्द का
तू मेरे अश्क़ों में रोता है
सरगोशी सी है ख्यालों में
तू ना हो, फिर भी तू होता है
है सिला तू मेरे दर्द का
मेरे दिल की दुआएं हैं
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां
कैसा है रिश्ता तेरा मेरा
बेचेहरा फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें, लम्हें ये रेशम से
खो जाएँ खो ना जाएँ हमसे
काफिला वक़्त का रोक ले
अब्र से जुदा ना हो
बेचेहरा फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें, लम्हें ये रेशम से
खो जाएँ खो ना जाएँ हमसे
काफिला वक़्त का रोक ले
अब्र से जुदा ना हो
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां
गलियां… तेरी गलियां तड़पावे
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां
गलियां… तेरी गलियां तड़पावे